आख़िर प्यार क्या है?


‘प्यार’ क़ुदरत द्वारा इंसान को दिया गया सबसे अनमोल तोहफ़ा है। प्यार तो एक अनुभव है, जो जरूरी नहीं कि सभी के मन मे एक बराबर और एक साथ हो। लेकिन अगर आपके मन मे किसी के लिए प्यार है, आप किसी की ख़ुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार है तो आप प्यार में हैं। प्यार ऐसी चीज़ है जिसे आपको जताने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपके मन मे किसी के लिए प्यार है तो वो प्यार आपकी आँखों मे ही दिख जाता है। जब हम किसी के साथ प्यार में होते हैं तो वो पल हमारी ज़िन्दगीं का सबसे खुशनुमा और यादगार पल होता है। जिसे की हम मरते दम तक कभी भी भूल नहीं पाते हैं। अक्सर लोगो का सवाल होता है कि आख़िर प्यार क्या है?
प्यार नाम है एक खूबसूरत एहसास का, एक ऐसे खुशनुमा अनुभव है कि सच्ची मोहब्बत सिर्फ़ एक बार ही होती है और सिर्फ़ एक इंसान से ही होती है। लेकिन हमारा ये मानना है कि आप दुसरो की ख़ुशी के लिए जीना सीख जाते है तो आपको बार-बार और हर इंसान से सच्चा प्यार होगा। लोग प्यार को अक्सर समझ नहीं पाते हैं और इसे लेकर काफ़ी असमंजस में होते हैं। सभी के लिए प्यार की परिभाषा अलग-अलग होती है। कोई रूठने मनाने को प्यार मानता है, कोई दोस्ती को प्यार मानता है तो कोई एक दूसरे के साथ ज़िन्दगीं भर रहने को ही प्यार मानता हैं। सभी के लिए प्यार की परिभाषा अलग-अलग है। हमारे अनुसार तो प्यार उसे ही कहते है जब हमें किसी दूसरे व्यक्ति की ख़ुशी, उसके चेहरे की मुस्कान हमे अपनी ख़ुशी से बड़ी लगने लगती है। प्यार की इस परिभाषा में हर तरह के रिश्ते का प्यार समाहित हो जाता है। फिर चाहे वो एक माँ का अपने बेटे के लिए प्यार हो, एक भाई का अपनी बहन के लिए प्यार हो या फिर एक प्रेमी का अपनी प्रेमिका के लिए प्यार हो। आपको भी जब दुनिया के किसी भी दूसरे इंसान की ख़ुशी अपने आँखों मे आँसू के साथ भी मंजूर हो तो आप कह सकते है कि मैं इस व्यक्ति से सच्ची मोहब्बत करता हूँ। सच्ची मोहब्बत करने का ये मतलब नहीं है कि वो व्यक्ति भी आपको उतनी ही मोहब्बत करता है जितना कि आप उसे करते है, तभी ये प्यार है, या फिर उस व्यक्ति के साथ आप अपनी ज़िन्दगीं गुज़ार रहे है तभी ये प्यार है।

Comments

Popular posts from this blog

Top Attractions on the Varanasi Tour

Dev Diwali 2025 – 6 Reasons Why You Shouldn’t Miss It!

Summer Special Kashi Tour Packages