‘प्यार’ क़ुदरत द्वारा इंसान को दिया गया सबसे अनमोल तोहफ़ा है। प्यार तो एक अनुभव है, जो जरूरी नहीं कि सभी के मन मे एक बराबर और एक साथ हो। लेकिन अगर आपके मन मे किसी के लिए प्यार है, आप किसी की ख़ुशी के लिए कुछ भी करने को तैयार है तो आप प्यार में हैं। प्यार ऐसी चीज़ है जिसे आपको जताने की जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आपके मन मे किसी के लिए प्यार है तो वो प्यार आपकी आँखों मे ही दिख जाता है। जब हम किसी के साथ प्यार में होते हैं तो वो पल हमारी ज़िन्दगीं का सबसे खुशनुमा और यादगार पल होता है। जिसे की हम मरते दम तक कभी भी भूल नहीं पाते हैं। अक्सर लोगो का सवाल होता है कि आख़िर प्यार क्या है? प्यार नाम है एक खूबसूरत एहसास का, एक ऐसे खुशनुमा अनुभव है कि सच्ची मोहब्बत सिर्फ़ एक बार ही होती है और सिर्फ़ एक इंसान से ही होती है। लेकिन हमारा ये मानना है कि आप दुसरो की ख़ुशी के लिए जीना सीख जाते है तो आपको बार-बार और हर इंसान से सच्चा प्यार होगा। लोग प्यार को अक्सर समझ नहीं पाते हैं और इसे लेकर काफ़ी असमंजस में होते हैं। सभी के लिए प्यार की परिभाषा अलग-अलग होती है। कोई रूठने मनाने को ...