Posts

Showing posts from 2014

खूबसूरत है वो

खूबसूरत है वो लब जिन पर दूसरों के लिए एक दुआ है खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए खूबसूरत है वो दिल जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए और किसी के प्यार के रंग मे रंग जाए खूबसूरत है वो जज़बात जो दूसरो की भावनाओं को समझे खूबसूरत है वो एहसास जिस मे प्यार की मिठास हो खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से कहानियाँ खूबसूरत है वो आँखे जिनमे कितने खूबसूरत ख्वाब समा जाएँ खूबसूरत है वो आसूँ जो किसी के ग़म मे बह जाएँ खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए खूबसूरत है वो कदम जो अमन और शान्ति का रास्ता तय कर जाएँ खूबसूरत है वो सोच जिस मे पूरी दुनिया की भलाई का ख्याल हो

ठोकर लगने से....

"दुनियाँ की हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती है। एक "कामयाबी" ही है, जो ठोकर खाकर ही मिलती है।" 

दूर जाने की जरुरत

जिंदगी कितनी खुबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखे खोल ले वहीँ हम इसे देख सकते है  । "To see how beautiful life is? we do not need to go far. Where we open our eyes there we can see life's beauty.

सब्र

"सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी भी गिरने नहीं देती न किसी के कदमों मे और न किसी की नजरों से।" "Patience is such a ride which never allows his rider to fall neither at the feet nor in the eyes of someone."

दुखो में भी फंसा

जो चीज़ हमें अतीत में फंसा के रखती है वह हमें दुखो में भी फंसा के रखती है ।"  "What keeps us stuck in the past also keeps us stuck in suffering."

असली कद्र

"जब इंसान को कोई चीज़ बिना मेहनत के या आसानी से मिल जाती है तो वह उसकी असली कद्र नहीं कर पाता है।  " "When a person gets a thing without hard work or with ease then he fails to appreciate its real worth

Bahut Se Guno

Bahut Se Guno Ke Hone Ke Babzood Bhi Sirf Ek Dosh Vinash Ka Karan Ban Sakta Hai..!!

सोना ही छोड़ देते

"केवल वो ही सपने सच नहीं होते जो सोते वक़्त देखे जाते है, सपने वो ही सच होते हैं जिनके लिए आप सोना ही छोड़ देते हैं।" "Not only dreams come true which you see while sleeping, but dreams which come true are the ones for which you leave your sleep."

आप रुकते नहीं

जब तक आप रुकते नहीं है ये मायने नहीं रखता की आप कितनी धीरे आगे बढ़ रहे हैं.

‘ख़ुशी

Works gives me ‘JOY’ and every beginnings is a path of self discovery.  काम  मुझे  ‘ख़ुशी ’ देता  है और  हर  एक  शुरुआत  स्वयं  की  खोज  का  एक  रास्ता  है .
Works gives me ‘JOY’ and every beginnings is a path of self discovery.  काम  मुझे  ‘ख़ुशी ’ देता  है और  हर  एक  शुरुआत  स्वयं  की  खोज  का  एक  रास्ता  है .

अपने जीवन का चार्ज

People who do not take charge of their lives are lathi-charged by time. जो लोग समय रहते अपने जीवन का चार्ज नहीं ले लेते वे समय द्वारा लाठी चार्ज किये जाते हैं

Khusiyon.....

Phool Khusiyon Ki Tarah Thodi Der Ke Liye Humare Pass Khilte Hain, Aur Murjha Jate Hain Jab Ki Kaante Humare Sath Ek Lamba Jeevan Jeete Hain”

शांत बनोगे

"जितना अधिक आप शांत बनोगे, उतना ही अधिक आप सुन पाओगे।   " "The quieter you become, the more you can hear.   "

अंधकार

अंधकार से कभी अंधकार को मिटाया नहीं जा सकता; सिर्फ प्रकाश ही ऐसा कर सकता है! इसी प्रकार नफरत से नफरत को नहीं मिटाया जा सकता; सिर्फ प्यार से ऐसा ऐसा किया जा सकता है!

ख़्वाब बदलता

रात नहीं ख़्वाब बदलता है; मंजिल नहीं कारवां बदलता है! जज्बा रखें हरदम जीतने का; क्योंकि किस्मत चाहे बदले न बदले, वक़्त जरुर बदलता है!

पहचान बन जाये

काम करो ऐसा कि पहचान बन जाये; हर कदम चलो ऐसे कि निशान बन जायें; यह जिंदगी तो सब काट लेते हैं; जिंदगी ऐसे जियो कि मिसाल बन जाये!

खुशाल

जीवन अगर खुशाल रहने की तमना रह्खते हो तो उस के लिए थोड़ी सी म्हणत करनी पढ़ेगी I ..अच्छा विचार मन में ग्रहन लो ..शुद्ध और पवित्र भावना रखो …मान समान पायु ..और आदर समान के साथ वेह्य्वर हो I फिर देखिये जीवन की रंगत क्या रंग लाएगी …हर तरफ ख़ुशी ही रहेगी I

कर्म के बिना सुख नहीं मिलता

"कर्म भले ही सदैव सुख न ला सकें, परन्तु कर्म के बिना सुख नहीं मिलता ।" "Every action may not bring happiness, however happiness is not possible without action."

हम सोचते

"जब हम सोचते है कि हम कर सकते है और जब हम सोचते है कि हम नहीं कर सकते है, दोनों ही तरह से हम सही होते है।" "When we believe we can, and when we believe we can't, we are right both ways." ritfriends............

आगे नीकल

"खुद से आगे नीकल इतना कि कल तू भी यकीन न कर पाये खुद को आईने में देख कर।ritesh"  "Move as ahead of yourself so that tomorrow you don't recognize yourself while seeing in the mirror.

सीधा-साधा

"अधिक सीधा-साधा होना भी ठीक नहीं है क्योंकि सीधे पेड़ को तो काट लिया जाता है और टेढ़े पेड़ को छोड़ दिया जाता है I        "It is not right to be too erect and good because straight trees are cut first and bent trees are left.   " 

love u all forever.

Dedicated to my lovely gang.. Zindgi se har 1 mauj mili, Kabi kabi nahi hr roj mili, Bas 1 sacha dost manga tha zindgi se. Mujhe kamino ki puri fauj mili. love u all forever.

सर्वोच्च रूप

मित्रता शुद्धतम प्रेम है. ये प्रेम का सर्वोच्च रूप है जहाँ कुछ भी नहीं माँगा जाता, कोई शर्त नहीं होती, जहां बस देने में आनंद आता है.

zindagi

Hum apni zindagi mein har kisi ko ehmiyat isliye dete hai! Taqi Jo achhe honge wo saath denge Aur Jo bure honge wo sabak denge..!!

इंसान

"दूसरों को यह बता कर कि वह कितने छोटे है, कोई भी इंसान महान नहीं बन सकता है।"  "No one has ever made themselves truly great by pointing out how small others are."

life......

 जीवन ताश के पत्तों के खेल की तरह है. आपके हाथ में जो है वह नियति है , जिस तरह से आप खेलते हैं वह स्वतंत्र इच्छा है.
तुम ये कैसे साबित कर सकते हो कि इस क्षण हम सो रहे हैं, और हमारी सारी सोच एक सपना है; या फिर हम जगे हुए हैं और इस अवस्था में एक दूसरे से बात कर रहे हैं?
आपके विचार आपके जीवन का निर्माण करते हैं।  यहाँ संग्रह किये गए महान विचारकों के हज़ारों कथन आपके जीवन में एक सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं
riteshfree.webs.com "किसी से अत्यधिक नफ़रत करने का सबसे बुरा असर यह होता है कि आप भी उस व्यक्ति की तरह बनने लगते है।
Image
"जब आप एक कठिन दौर से गुजरते हैं, जब सब कुछ आप का विरोध करने लगता है, जब आपको लगता है कि आप एक मिनट भी सहन नहीं कर सकते हैं, कभी हार न माने ! क्योंकि यही वह समय और स्थान है जब आपका अच्छा समय शुरू होगा I
"खाने और सोने का नाम जीवन नहीं है, जीवन नाम है - सदैव आगे बढ़ते रहने की लगन का I    प्रेमचंद" "Life is not the name of eating and sleeping. Life is the name of - passion to always keep on going.

true..

जीवन में सबसे कठिन दौर यह नहीं है जब कोई तुम्हें समझता नहीं है, बल्कि यह तब होता है जब तुम अपने आप को नहीं समझ पाते.