Posts

Showing posts from July, 2020

तीन मंत्र हमेशा याद रखो

जीवन में तीन मंत्र हमेशा याद रखो * आनंद में वचन मत दीजिये * क्रोध में उत्तर मर दीजिये * दुःख में निर्णय मत लीजिये

संतुष्टि हमेशा के लिए खुशी देती है.

खुशी से संतुष्टि मिलती है और संतुष्टि से खुशी मिलती है परन्तु फर्क बहुत बड़ा है खुशी थोड़े समय के लिए संतुष्टि देती है, और संतुष्टि हमेशा के लिए खुशी देती है.

असली उड़ान बाकी है

अभी तो इस बाज की असली उड़ान बाकी है अभी तो इस परिंदे का इम्तिहान बाकी है अभी अभी मैंने लांघा है समुंदरों को अभी तो पूरा आसमान बाकि है