Posts

Showing posts from November, 2014

खूबसूरत है वो

खूबसूरत है वो लब जिन पर दूसरों के लिए एक दुआ है खूबसूरत है वो मुस्कान जो दूसरों की खुशी देख कर खिल जाए खूबसूरत है वो दिल जो किसी के दुख मे शामिल हो जाए और किसी के प्यार के रंग मे रंग जाए खूबसूरत है वो जज़बात जो दूसरो की भावनाओं को समझे खूबसूरत है वो एहसास जिस मे प्यार की मिठास हो खूबसूरत है वो बातें जिनमे शामिल हों दोस्ती और प्यार की किस्से कहानियाँ खूबसूरत है वो आँखे जिनमे कितने खूबसूरत ख्वाब समा जाएँ खूबसूरत है वो आसूँ जो किसी के ग़म मे बह जाएँ खूबसूरत है वो हाथ जो किसी के लिए मुश्किल के वक्त सहारा बन जाए खूबसूरत है वो कदम जो अमन और शान्ति का रास्ता तय कर जाएँ खूबसूरत है वो सोच जिस मे पूरी दुनिया की भलाई का ख्याल हो

ठोकर लगने से....

"दुनियाँ की हर चीज़ ठोकर लगने से टूट जाती है। एक "कामयाबी" ही है, जो ठोकर खाकर ही मिलती है।" 

दूर जाने की जरुरत

जिंदगी कितनी खुबसूरत है ये देखने के लिए हमें ज्यादा दूर जाने की जरुरत नहीं है, जहाँ हम अपनी आंखे खोल ले वहीँ हम इसे देख सकते है  । "To see how beautiful life is? we do not need to go far. Where we open our eyes there we can see life's beauty.

सब्र

"सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को कभी भी गिरने नहीं देती न किसी के कदमों मे और न किसी की नजरों से।" "Patience is such a ride which never allows his rider to fall neither at the feet nor in the eyes of someone."